हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता है | तुलसी को देवी माँ का दर्जा भी प्राप्त है इसलिए घर में तुलसी रखना बेहद शुभ और लाभदायक होता है | घर में तुलसी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती है | यदि आप अपने घर में सुख शांति और समृद्धि बनाये रखना चाहते है तो तुलसी से संबंधित कुछ बातें ऐसी बताई गयी है जिनका हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए | वो कौन कौन सी बातें है आइये दोस्तों जानते है उनके बारें में...
तुलसी से संबंधित इन बातो का रखें विशेष ख्याल
तुलसी की रोज पूजा करें
यदि आप अपने घर में तुलसी का पौधा रखते है तो आप इस बात का विशेष ख्याल रखें की तुलसी की सुबह और शाम दोनों समय पूजा जरूर करें और शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाना बिलकुल भी न भूले |
रविवार के दिन पानी न दें
शास्त्रों के अनुसार तुलसी का पौधा सूखना नहीं चाहिए उसे नियमित रूप से रोजाना पानी देते रहना चाहिए | केवल रविवार के दिन तुलसी के पौधे को पानी न दें | इस दिन पानी देना शुभ नहीं माना जाता है |
इन देवताओं को कभी न चढ़ाये तुलसी
शास्त्रों के अनुसार तुलसी कभी भी भूलकर भी भगवान शिव और गणेश जी को नहीं चढ़ानी चाहिए | इन देवताओं को तुलसी चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता है |
रोजाना करें तुलसी का सेवन
तुलसी का पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है इसलिए इसकी पत्तियों का रोजाना सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है |
सुख जाने पर करें ये कार्य
यदि तुलसी का पौधा सूखने लगे तो आप ऐसा करें उस सूखे तुलसी के पौधे को उखाड़कर किसी नदी में बहा दीजिए और उस स्थान पर नया तुलसी का पौधा जरूर लगाए | सूखा हुआ तुलसी का पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है इसलिए इस पौधे के स्थान पर दूसरा पौधा तुरंत लगा दें | ऐसा करने से घर की बरकत बनी रहती है |
इस दिन नहीं तोड़नी चाहिए तुलसी
शास्त्रों के अनुसार कुछ दिन ऐसे है, इन दिनों तुलसी को नहीं तोडना चाहिए ऐसा करना अशुभ माना जाता है | वास्तु के अनुसार रविवार, एकादशी, और ग्रहण वाले दिन तुलसी तोडना अशुभ माना जाता है | इन दिनों तुलसी तोड़ने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और आपके घर की बर्बादी के दिन प्रारम्भ हो जातें है |